Type Here to Get Search Results !

कोविड-19 निबंध (COVID-19 ESSAY)

कोविड-19 — 
कोविड-19 का पूरा नाम कोरोनावायरस डिजीज है  क्योंकि इस बीमारी की पहचान 2019 में हुई अतः इसे कोविड-19 कहा गया यह वायरस कोरोनावायरस परिवार से होने के कारण  कोरोनावायरस  डिसीज  कहा गया है। 

 विस्तार —
 कोरोना वायरस बीमारी एक संक्रामक बीमारी है जो वायरस के द्वारा फैलती है यह SARS-COV-2 के कारण होता है इस virus से पीड़ित प्रथम  मरीज की पुष्टि चीन के वुहान शहर में दिसंबर 2019 में हुई थी  यह वायरस इतनी तेजी से फैलता है कि कुछ ही महीनों में यह पूरे विश्व में फैल गया विश्व स्वास्थ्य संगठन डब्ल्यूएचओ के अनुसार यूरोप अमेरिका भारत समेत अब दुनिया के लगभग 140 देशों में यह वायरस   फैल चुका है विश्व में लगभग 7 अरब की  आबादी है जिसमें से लगभग 6 करोड लोगों में यह वायरस फैल चुका है और यह अभी भी बढ़ता ही जा रहा है इस वायरस से दुनिया में लगभग 4000000 लोगों ने अपनी जान गवाई है विश्व में भारत में इस वायरस के द्वारा होने वाली मृत्यु दर सबसे कम  है इस वायरस की वैक्सीन पूरे विश्व में एक कौतूहल का विषय बनी हुई है विश्व का कोई भी देश अभी तक कारगर वैक्सीन नहीं बना पाया है हालांकि सभी देश के वैज्ञानिक अपनी पूरी मेहनत के साथ कोशिश कर रहे हैं किंतु इस वायरस के रूप में होने वाले बदलाव वैक्सीन बनाने में मुश्किल पैदा कर रहे हैं अतः इस बीमारी से बचाव  ही इसका इलाज माना जा रहा है बहुत से लोगों ने इस बीमारी को मात देकर इस बीमारी से ठीक हुए हैं किंतु फिर भी इसके  व्यापक रूप को नजरअंदाज नहीं किया जा सकता है  सरकार की गाइड लाइन के अनुसार निर्देशों का पालन करना अनिवार्य है एवं इस वायरस से बचाव ही इसका मुख्य उपाय है

  लक्षण — 
 इस बीमारी के लक्षण मुख्य रूप से 2 से 14 दिन के भीतर ही सामने आ जाते हैं जो निम्न प्रकार हैं
1. सर्दी एवं सूखी खांसी
2. सांस लेने में तकलीफ
3.  गले में खराश
4. तेज बुखार एवं उल्टी दस्त

 फैलने से रोकने के उपाय —
1.खांसते एवं छींकते  वक्त रुमाल या tissue पेपर का उपयोग करना
2. वायरस के लक्षण समझ में आने पर अपने नजदीकी स्वास्थ्य केंद्र  पर संपर्क करें

 बचाव के उपाय — 
1. घर से बाहर जाने पर मास्क पहनना
2. हाथों को बार-बार साबुन से धोना लगभग 20 से 30 सेकंड
3. घर से बाहर रहने पर सैनिटाइजर का उपयोग करना
4.  हाथों को आंख नाक एवं मुंह को छूने से  बचाना
5. अपनी इम्यूनिटी बनाए रखना


 
Tags

Post a Comment

0 Comments