NLC India Graduate Executive Trainees (GTEs) Recruitment 2023
NLC Recruitment Through gate 2023 Apply Online
पद का नाम :- ग्रेजुएट एग्जीक्यूटिव ट्रेनी
पद संख्या - 295
NLC India GETs Vacancy 2023 Information सामान्य जानकारी :
एनएलसी इंडिया लिमिटेड (NLC) ने ग्रेजुएट एग्जीक्यूटिव ट्रेनी पद हेतु 295 पदों पर भर्ती का नोटिफिकेशन जारी कर दिया है जो भी उम्मीदवार इसके लिए एक शौक है एवं मांगी गई योग्यता को पूरा करते हैं वह उम्मीदवार दिनांक से तक ऑनलाइन के माध्यम से आवेदन कर सकते हैं और अधिक जानकारी जैसे आयु सीमा परीक्षा शुल्क योग्यता आदि के लिए एनएलसी के नोटिफिकेशन को ध्यानपूर्वक पढ़े है
NLC Exam Date 2023
- आवेदन की तिथि : 22/11/2023
- आवेदन की अंतिम तिथि : 21/12/2023 : शाम 5 बजे तक
- परीक्षा शुल्क की अंतिम :21/12/2023
- परीक्षा दिनाँक : अघोसित
- परीक्षा admit card : परीक्षा से पूर्व
Exam/Application Fee परीक्षा शुल्क :
इसमें आवेदन करने के लिए श्रेणी वार रूप में शुल्क को निर्धारित किया गया है अतः आप जिस भी श्रेणी में आते हैं उसके अनुसार ही आपको आवेदन शुल्क देना होगा।
- General/OBC /EWS : 854/-
- ST/SC/ph : 354/-
- शुल्क माध्यम : डेबिट कार्ड /क्रेडिट कार्ड/ नेट बैंकिंग/ऑफ लाइन बैंक चालान
Age Limit : आयु सीमा -
- न्यूनतम उम्र :- NA
- अधिकतम उम्र :- 30 वर्ष
- आयु सीमा छूट : NLC India Graduate Executive Trainee Recruitment 2023 के नियमानुसार
Eligibility Criteria : bharti योग्यता जानकारी
- पद नाम - मैकेनिकल (120)
- योग्यता - Gate 2023 परीक्षा स्कोर के साथ मैकेनिकल इंजीनियरिंग मैकेनिकल और प्रोडक्शन इंजीनियरिंग मैं बीई बीटेक
- पद नाम - इलेक्ट्रिकल (109)
- योग्यता - गेट 2023 परीक्षा स्कोर के साथ इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग इलेक्ट्रिकल और इलेक्ट्रॉनिक्स इंजीनियरिंग पावर इंजीनियरिंग मैं बीई बीटेक
- पदनाम - सिविल (28)
- योग्यता - गेट 2023 परीक्षा स्कोर के साथ सिविल इंजीनियरिंग सिविल और स्ट्रक्चरल इंजीनियरिंग मैं बीई बीटेक
- पदनाम - माइनिंग (28)
- योग्यता - गेट 2023 परीक्षा स्कोर के साथ इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग इलेक्ट्रिकल और इलेक्ट्रॉनिक्स इंजीनियरिंग पावर इंजीनियरिंग में बीई बीटेक
- पदनाम - कंप्यूटर (21)
- योग्यता - गेट 2023 परीक्षा स्कोर के साथ माइनिंग इंजीनियरिंग में बीई बीटेक
- आवश्यक दस्तावेज :- पात्रता, आईडी सबूत, पता विवरण, बुनियादी विवरण, फोटो, साइन, आईडी सबूत।
- नोट - आवेदन करने से पहले सभी उम्मीदवार NCL Official Website पर जाकर सभी दिशा निर्देशों को ध्यान पूर्वक पढ़ व समझ लें।
आवेदन प्रक्रिया (How to Apply)
NLC India Graduate Executive Trainees में आवेदन करने के लिये सभी योग्य एवं इच्छुक उम्मीदवार दिये गये अधिकरिक वेबसाइ पर इन निम्न चरणों का पालन कर NLC GETs रिक्रूटमेंट 2023 हेतु आवेदन कर सकते हैं।
- ऑनलाइन आवेदन करने के लिए सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट पर visit करें जिसका लिंक दिया गया है
- आवेदन करते समय जरूरी दस्तावेज जैसे पहचान पत्र, अपनी फोटो, हस्ताक्षर, मार्कशीट, आईडी प्रूफ आदि पास में रखें
- उम्मीदवार सबसे पहले लिंक पर दिए गए अप्लाई बटन को क्लिक करें
- इसके बाद एक पेज खुल जाएग जिसमें रजिस्ट्रेशन करें और इसके बाद इस पर लॉगिन करे
- लोगिन करने के बाद मांगी गई सभी आवश्यक जानकारी को भरें
- भरी गई जानकारी को एक बार चेक कर लें
- अब शुल्क भुगतान की प्रक्रिया को पूर्ण करें एवं दिए गए माध्यम से शुल्क जमा करें
- भरी गई सभी जानकारी को ध्यान पूर्वक चेक करें यदि कोई त्रुटि हो तो उसे सुधार ले
- आवेदन शुल्क जमा करने के बाद फॉर्म को सबमिट करें एवं सबमिट किए गए फार्म का प्रिंट डाउनलोड कर ले
Please do not enter any spam link in the comment box.