Type Here to Get Search Results !

तुगलक वंश की स्थापना किसने की? tughlaq vans ki sthapna kisne ki?

15 अप्रैल  1320 को मुबारक के वजीर खुसरो खा ने मुबारक की हत्या कर स्वयं दिल्ली के सिंहासन पर बैठ गया इसके कुछ ही महीनों के बाद 5 सितंबर 1320 ईस्वी को तुगलक गाजी ने खुसरो खान को पराजित कर दिल्ली पर कब्जा कर लिया और गयासुद्दीन तुगलक के नाम से 8 सितंबर 1320 ईस्वी को तुगलक वंश की स्थापना कर दिल्ली के सिंहासन पर बैठा। गयासुद्दीन तुगलक का नाम तुगलक गाजी भी था उसने दिल्ली के पास की पहाड़ियों पर तुगलकाबाद नामक नया नगर स्थापित करवाया जोकि रोमन शैली में निर्मित कराया गया था जिसमें एक दुर्ग का निर्माण भी करवाया जैसे 56 कोट के नाम से भी जाना जाता है गयासुद्दीन तुगलक के शासन काल में मंगोलों ने करीब 29 बार दिल्ली पर आक्रमण किया जैसे गयासुद्दीन तुगलक ने हर बार विफल कर दिया था इसने अपने शासनकाल में अलादीन के शासनकाल में ली गई अमीरों की भूमि को वापस लौटा दिया कृषि क्षेत्र में भी बहुत से काम करवाएं जिसमें सिंचाई के लिए कुएं एवं नेहरों का निर्माण भी करवाया इतिहासकारों के अनुसार नहरों का निर्माण कराने वाला गयासुद्दीन तुगलक प्रथम शासक था इसकी मृत्यु 1325 ईस्वी में बंगाल के अभियान से लौटते समय जूना खान द्वारा निर्मित लकड़ी के महल में दबकर हो गई थी। 
तुगलक वंश के पतन के पश्चात फिरोजशाह तुगलक के सूबेदार मलिक मोहम्मद राजा फारुकी ने नर्मदा एवं ताप्ती नदियों के मध्य खानदेश की स्थापना 1382 ईस्वी में की इसमें खानदेश की राजधानी बुरहानपुर को बनाया तथा सैनिक मुख्यालय असीरगढ़ में बनवाया 1601 ईस्वी में अकबर ने खानदेश को मुगल साम्राज्य में मिला लिया था। 


Tags

Post a Comment

0 Comments