Type Here to Get Search Results !

गुलाम वंश का अंतिम शासक कौन था? gulam vans ka antim shasak koun tha?

रजिया बेगम के बाद गुलाम वंश की गद्दी पर बहराम शाह बैठा जिसकी हत्या मई 1242 में कर दी गई। बहराम शाह के बाद दिल्ली का सुल्तान अलाउद्दीन मसूद शाह 1242 ईस्वी में गुलाम वंश की गद्दी पर बैठा जिसे  बलबन ( बहाउद्दीन) ने षडयंत्र कर 1246 ईस्वी में सुल्तान के पद से हटाकर नसरुद्दीन महमूद को सुल्तान के पद पर बैठा दिया, यह एक ऐसा शासक था जो टोपी सीकर अपना जीवन निर्वाह किया करता था सल्तनत संभालने के बाद बलबन ने अपनी पुत्री का विवाह गुलाम वंश के शासक नसरुद्दीन  महमूद के साथ कर दिया । 
बलबन- बलबन का वास्तविक नाम बहाउद्दीन बलबन था। यह इल्तुतमिश का गुलाम था, जो 1266 ईस्वी में गयासुद्दीन बलबन के नाम से दिल्ली की गद्दी पर बैठा उसी दौरान मंगोलों ने दिल्ली पर आक्रमण किया जिनसे बलबन दिल्ली की रक्षा करने में सफल रहा बलबन ने अपने शासनकाल में राज दरबार में प्रथा चलाई जिनमें सिजदा एवं पैबोस प्रथा की भी शुरुआत की इसने फारसी रीति रिवाज के उत्सव नवरोज उत्सव को प्रारंभ करवाया, बलबन के दामाद नसीरुद्दीन महमूद ने बलबन को उलूंग खां की उपाधि प्रदान की इसने अपने विरोधियों के प्रति लौह एवं रक्त की नीति अपनाई बलवन ने अपने दरबार में फारसी के प्रसिद्ध कवि अमीर खुसरो( वास्तविक नाम मोहम्मद हसन) एवं अमीर हसन को रखा गुलाम वंश का अंतिम शासक  सम्मुद्दीन कैमूर्स बना जिसे समाप्त करने के बाद खिलजी वंश की स्थापना की गई। 

Tags

Post a Comment

0 Comments