Type Here to Get Search Results !

खिलजी वंश की स्थापना किसने की? khilji vans ki sthapna kisne ki?

खिलजी वंश की स्थापना के पहले गुलाम वंश का शासन था, जिसे 13 जून 1290 ईस्वी को जलालुद्दीन फिरोज खिलजी ने समाप्त कर खिलजी वंश की स्थापना की, खिलजी वंश की स्थापना कर इसने किलोखरी को अपनी राजधानी बनाया जलालुद्दीन फिरोज खिलजी 6 साल तक शासन में रहा जिसके बाद 1296 ईस्वी में  अलाउद्दीन खिलजी ने कडामानिकपुर में इसकी हत्या कर 22 अक्टूबर 1296 को दिल्ली की सल्तनत पर स्वयं सुल्तान बना, अलाउद्दीन खिलजी ने अपने शासनकाल में विशाल स्थाई सेना की नींव रखी जिसमें उसने सेना को नगद वेतन देने लगा और घोड़ा दागने एवं सैनिकों का हुलिया लिखने की प्रथा की भी शुरुआत की। उस दौरान दिल्ली के शासकों में अलाउद्दीन खिलजी की सेना ही सबसे विशाल स्थाई सेना थी, इसके  शासन काल में भू राजस्व की दर को बढ़ाकर उपज का 50 फ़ीसदी भाग कर दिया एवं लूट के धन में हिस्सा 3/4 कर दिया। अलाउद्दीन खिलजी ने अपने शासनकाल में मूल्य नियंत्रण प्रणाली को भी लागू किया। व्यापार करने के दौरान व्यापारियों में बेईमानी रोकने के लिए तोलने वाले व्यक्ति की गलती पाई जाने पर उसके शरीर से मांस काट लेने का आदेश दिया गया। उसने बाजार नियंत्रण के लिए कुछ नए पदों को बनाया जिनमें दीवाने रियासत, शहना ए मंडी, बरीद एवं मुनहियान व गुप्तचर थे। मूल्य नियंत्रण करने के लिए मुहतासिब एवं नजिर आदि पदों की नियुक्ति की। 



Tags

Post a Comment

0 Comments