Type Here to Get Search Results !

बंगाल पर अंग्रेजों का अधिपत्य। Bangal par angrejon ka adhipatya



मुगल शासन काल में बंगाल का शासक मुर्शीद कुली खान था।,जो कि एक स्वतंत्र शासक था किंतु मुर्शिद कुली खां मुगल बादशाह को नियमित रूप से राजस्व भेजता था बंगाल मुगल शासन काल के अंतर्गत आने वाले राज्यों में सर्वाधिक संपन्न राज्य था मुर्शीद कुली खान ने शासक बनने के पश्चात बंगाल की राजधानी कोलकाता से स्थानांतरित कर मुर्शिदाबाद को बनाया। मुर्शीद कुली खान ने बंगाल पर सन 1727 ईस्वी तक शासन किया और 1727 ईस्वी को मुर्शिद कुली खां के पश्चात इसके दामाद शुजाउद्दीन ने बंगाल की बागडोर सन 1727 ई में संभाली यह 12 वर्षों तक बंगाल का शासक रहा इसके पश्चात संत 1739 ईस्वी में सरफराज खान बंगाल का शासक बना जो कि मात्र 1 वर्ष तक ही शासन कर पाया और इसके ही शासनकाल में सन 1740 ईस्वी में बिहार के सूबेदार अली वर्दी खान के साथ युद्ध हुआ जिसे गिरिया का युद्ध कहा जाता है, इसमें सरफराज खान मारा गया और बंगाल का नवाब अली वर्दी खाँ बना। इसने बंगाल की बागडोर संभालते ही मुगलों को राजस्व देना बंद कर दिया और इसके शासनकाल में बंगाल इतना समृद्ध शाली बन गया कि बंगाल को भारत का स्वर्ग कहा जाने लगा इसने बंगाल पर 16 वर्षों तक शासन किया और 1756 ईसवी में इसका दमाद सिराजुद्दोला बंगाल का उत्तराधिकारी बना, इसी के शासनकाल में 30 जून 1757 ईस्वी को अंग्रेजों के साथ युद्ध हुआ जिसे पलासी का युद्ध नाम दिया गया उस दौरान अंग्रेजों का सेनापति रॉबर्ट क्लाइव था।इस युद्ध के दौरान नवाब सिराजुद्दौला के सेनापति मीर जाफर ने विश्वासघात किया, जिस कारण नवाब की अंग्रेजों के विरुद्ध हार हुई ।हालांकि इस युद्ध में मोहनलाल एवं अमीर मदान के नेतृत्व में लड़ रही सेना ने नवाब का साथ दिया, इसमें अमीर मदान की मृत्यु हो गई बंगाल पर विजय के पश्चात अंग्रेजों ने मीर जाफर को बंगाल का नवाब बनाया। गद्दी पर बैठने के पश्चात मीर जाफर अंग्रेजों की केवल एक कठपुतली बन गया  और सारे कार्यों को अंग्रेजों के हिसाब से ही करने लगा। सन 1760 ईस्वी में अंग्रेजों ने मीर जाफर को हटाकर उसके दामाद मीर कासिम को बंगाल का नवाब बना दिया। मीर कासिम ने बंगाल की बागडोर संभालते ही राजधानी  को मुर्शिदाबाद से बदलकर मुंगेर मैं स्थानांतरित कर दी। सन 1764 ईस्वी में अवध के नवाब शुराजुद्दौला, मीर कासिम, मुगल सम्राट शाह आलम द्वितीय एवं अंग्रेजों के मध्य बक्सर का युद्ध हुआ। जिसमें अंग्रेज विजयी हुए बक्सर के युद्ध में अंग्रेज सेना का सेनापति हेक्टर मुनरो था युद्ध के पश्चात अंग्रेजों ने मीर कासिम के स्थान पर मीरजाफर को बंगाल का नवाब बना दिया। 5 जनवरी सन 1765 ईसवी में मीरजाफर की मृत्यु हो गई थी। 
Tags

Post a Comment

0 Comments