गुलाम वंश का संस्थापक
गुलाम वंश की स्थापना कब हुई? Gulam Vans ki Sthapna.
गुलाम वंश की शुरुआत जब से होती है इसे सल्तनत काल के अंतर्गत रखा गया है गुलाम वंश की स्थापना कुतुबुद्दीन ऐबक द्वारा 1206 ईस्वी में की गई थी, अर्थात कुतुबुद्दीन ऐबक गुलाम वंश का संस्थापक था। इसके पहले कुतुबुद्दीन ऐबक मोहम्मद गौरी का गुलाम था। मोहम्मद गौरी की हत्या के बाद कुतुबुद्दीन ऐबक ने इस वंश की स्थापना की कुतुबुद्दीन ऐबक ने अपना राज्य अभिषेक 24 जून 1206 को किया इसे लाख बख्श भी कहा जाता था इसने अपने शासनकाल में दिल्ली का कुवत- उल- इस्लाम मस्जिद एवं अजमेर का डाई दिन का झोपड़ा नामक मस्जिद का निर्माण करवाया। इसने अपने शासनकाल में कुतुब मीनार की नींव भी डाली थी।कुतुबुद्दीन ऐबक के सहायक सेनानायक ने नालंदा विश्वविद्यालय को ध्वस्त किया था ,कुतुबुद्दीन ऐबक की मृत्यु 1210 ईस्वी में चौगान खेलते समय घोड़े से गिरकर हुई थी। इसकी मृत्यु के बाद गुलाम वंश का उत्तराधिकारी आरामशाह बना लेकिन यह सिर्फ 8 महीने तक ही शासन कर पाया इल्तुतमिश ने इसकी हत्या कर 1211 ईसवी में दिल्ली की गद्दी पर बैठ गया यह तुर्किस्तान का एल्बरी तुर्क था, यह कुतुबुद्दीन ऐबक का गुलाम एवं दामाद था ऐबक की मृत्यु के दौरान इल्तुतमिश बदायूं का गवर्नर था इसने अपने शासनकाल में राजधानी को लाहौर से हटाकर दिल्ली को बनाया और 1236 ई में उसकी मृत्यु हो गई।
Please do not enter any spam link in the comment box.