Type Here to Get Search Results !

मुगलकालीन कृषि संबंधित कुछ प्रमुख तथ्य।

1. खुदकाश्त - इसके अंतर्गत वे किसान आते थे जो जिस गांव में रहते थे उसी गांव की भूमि पर खेती करते थे।
2. पाही कास्त- यह वे किसान होते थे जो दूसरे गांव जाकर खेती का कार्य किया करते थे। 
3. मुजारियन - इसके अंतर्गत वे कृषक आते थे जो खुदकाश्त कृषकको से भूमि किराए पर लेकर कृषि कार्य किया करते थे। 

कृषि संबंधित लगान
गल्ला बख्शी - इस लगान के अंतर्गत सरकार के द्वारा फसल का कुछ भाग ले लिया जाता था। 
नसक - इस लगान व्यवस्था के अंतर्गत खड़ी फसल के आधार पर लगान का अनुमान लगाकर फसल कटने के बाद उसे लिया जाता था। 
जब्ती - इस लगान व्यवस्था के अंतर्गत भूल गई फसल के आधार पर लगान का निश्चय कर उसे नगद लिया जाता था। 

Post a Comment

0 Comments