Type Here to Get Search Results !

how to select CDS/SPL ENTRY Interview date. date selection process.

जय हिंद दोस्तों मैं आपको एसएसबी इंटरव्यू के लिए डेट सिलेक्शन की पूरी प्रोसेस बताने जा रहा हूं यदि आपको इसमें समझ में नहीं आता है तो आप इस लिंक पर क्लिक करके यूट्यूब पर वीडियो देख सकते हैं। 
https://youtu.be/eDF58w7HHFQ

डिफेंस एग्जाम क्लियर करने के बाद या फिर स्पेशल एंट्री के द्वारा जब हम इंटरव्यू के लिए शॉर्टलिस्टेड होते हैं तो एसएसबी बोर्ड हमें हमारी ईमेल आईडी पर एक मैसेज भेजती है जिसमें हमें यह बताया जाता है कि इंटरव्यू के लिए शॉर्टलिस्टेड हो गए हैं और इंटरव्यू की डेट सेलेक्ट करने के लिए ऑप्शन दिया जाता है और यह डेट हमें 7 दिनों के अंदर सेलेक्ट करनी होती है यदि हम 7 दिनों में डेट सिलेक्ट नहीं करते हैं तो यह अपने आप ही सिलेक्ट हो जाती है जिस भी डेट में स्टूडेंट कम होते हैं या फिर सफिशिएंट करने के लिए कुछ डेट में ऑटोमेटिक ही हमें अपने इंटरव्यू के लिए डेट एलॉट कर दी जाती है। mail इस तरह का होता है। 

लेकिन दोस्तों मेरा मानना है कि हमें खुद ही अपनी डेट सेलेक्ट करनी चाहिए इससे हम अपनी जर्नी और अपने साधन के हिसाब से अपनी डेट को चुन सकते हैं किंतु दोस्तों इसमें ऐसा बिल्कुल नहीं है कि हम अपनी मर्जी से कोई डेट टाइप करके उसे सेलेक्ट करें बल्कि यह एक सिस्टम जनरेटर सीट होती है जिसमें इंटरव्यू की डेट दी होती है हमें इसमें सिर्फ  एक डेट को सिलेक्ट करना होता है
आइए मैं आपको उसकी पूरी प्रोसेस बताता हूं कि कैसे हम रफत डेट को सेलेक्ट कर सकते हैं।
1. सबसे पहले हमें दिए गए मेल की लिंक पर क्लिक करना होता है या फिर या लिंकम गूगल पर टाइप करके भी वेबसाइट में एंटर कर सकते हैं यह वेबसाइट है.
www.joinindianarmy.nic.in 
इस लिंक को क्लिक करने के बाद ही एक पेज ओपन होता है जिसमें हमें दिया गया कैप्चा फिल करना होता है। कैप्चर फिल करने के बाद एंटर वेबसाइट पर क्लिक करते ही इंडियन आर्मी का ऑफिशल वेब पेज ओपन होता है जिसमें ऑफिसर एंट्री वाले बॉक्स में सबसे लास्ट में ऑफिसर एंट्री अप्लाई एंड लॉगिन पर क्लिक करते हैं इसके बाद लॉगइन पेज ओपन होता है जिसमें न्यू रजिस्ट्रेशन और ऑलरेडी रजिस्टर्ड 2 कॉलम होते हैं इसमें ऑलरेडी रजिस्टर्ड वाले कॉलम में हम अपना यूजरनेम फील करते हैं हमारा यूजरनेम हमारी ईमेल आईडी ही होती है जिसे  फिल करने के बाद एक पासवर्ड फिल करना होता है और पासवर्ड फिल करने के बाद फिर से दिया हुआ कैप्चा फिल करना होता है।
यदि हम अपना पासवर्ड भूल जाते हैं तो फ़ॉरगोट पासवर्ड का ऑप्शन भी दिया होता है जिससे हम नया पासवर्ड प्राप्त कर सकते हैं। इसके बाद लॉगिन पर क्लिक करते हैं लॉगिन पर क्लिक करते ही हमारी प्रोफाइल ओपन होती है इसमें हम अपनी प्रोफाइल में एडिट भी कर सकते हैं इसमें ऑप्शन दिया होता है अब प्रोफाइल की बाई तरफ एक डैशबोर्ड होता है जिसमें सबसे नीचे डेट सिलेक्शन लिंक लिखा होता है उस पर क्लिक करते हैं उस पर क्लिक करते ही कैंडिडेट डेट सिलेक्शन के नाम से एक पेज ओपन होता है जिसमें कैंडिडेट का कोर्स रोल नंबर एवं एक पेन के साइन का सिंबल दिया होता है हमें इस चंबल पर क्लिक करना होता है इसके बाद एक पूरी डेट शीट ओपन होती है इस सीट में से हम अपनी इच्छा अनुसार दी हुई डेट को सिलेक्ट कर लेते हैं इसके बाद एक शॉर्ट नोट शो होता है जिसमें दर्शाया जाता है कि आप की डेट सेलेक्ट कर दी गई है। इसके बाद कॉल अप लेटर के लिए भी एक मेल आता है यदि नहीं आता है तो इसी लिंक से हम अपना कॉलअप लेटर डाउनलोड करके इंस्ट्रक्शन को पढ़ सकते हैं। 
Tags

Post a Comment

0 Comments