Type Here to Get Search Results !

Government Jobs 2023 : ISRO NRSC Technician B Apply Online Form 2023

ISRO NRSC Technician B Recruitment 2023

  • पद का नाम : Technician - B
  • पद संख्या   :  54

ISRO NRSC Technician B Notification 2023
सामान्य जानकारी : इसरो नेशनल रिमोट सेंसिंग सेंटर एनआरएससी ने तकनीशियन बी विभिन्न ट्रेड पोस्ट अधिसूचना 2023 जारी की है। कोई भी उम्मीदवार जो इसरो एनआरएससी भर्ती परीक्षा 2023 में रुचि रखता है, वह 09 दिसंबर 2023 से 31 दिसंबर 2023 तक ऑनलाइन आवेदन कर सकता है। परीक्षा विवरण, वेतनमान, आयु सीमा के लिए , चयन प्रक्रिया, नौकरी की जानकारी और अन्य सभी जानकारी के लिए विज्ञापन पढ़ें और फिर आवेदन करें

Exam Date 
  • आवेदन की तिथि            : 09/12/2023
  • आवेदन की अंतिम तिथि  : 31/12/2023
  • परीक्षा शुल्क की अंतिम   : 31/12/2023
  • परीक्षा दिनाँक                :  अघोसित
  • परीक्षा दिनाँक                :  परीक्षा से पूर्व
 
Exam Fee
परीक्षा शुल्क :- इसमें आवेदन करने के लिए श्रेणी वार रूप में शुल्क को निर्धारित किया गया है अतः आप जिस भी श्रेणी में आते हैं उसके अनुसार ही आपको आवेदन शुल्क देना होगा।
  • सभी आवेदकों के लिए            : 500/-
  • ST/SC/Ph/महिला आवेदक  : CBT Exam के बाद फुल रिफंड
  • Other Candiddate : CBT Exam के बाद 400/- रिफंड 
शुल्क माध्यम - डेबिट कार्ड /क्रेडिट कार्ड/ नेट बैंकिंग/ऑफ लाइन 

Age limit : आयु सीमा -
  • न्यूनतम उम्र        :18 वर्ष
  • अधिकतम उम्र    : 35 वर्ष
आयु सीमा छूट : ISRO National Remote Sensing Center NRSC Recruitment 2023 के नियमानुसार

Eligibility Criteria :  योग्यता जानकारी
  • पद नाम    : Technician - B
  1. पद संख्या  : 54
योग्यता : संबंधित ट्रेड में ITI/NCVT Certificat के साथ 10 वी पास


  • Desktop Publishing Operater : (02) 
  • Photography : (02) 
  • Electronic Mechanic : (33)        
  • Instrument Mechanic : (09) 
  • Electrician : (08) 

आवश्यक दस्तावेज : पात्रता, आईडी सबूत, पता विवरण, बुनियादी विवरण, फोटो, साइन, आईडी सबूत। 

नोट - आवेदन करने से पहले सभी उम्मीदवार SBI Official Website पर जाकर सभी दिशा निर्देशों को ध्यान पूर्वक पढ़ व समझ लें। 


आवेदन प्रक्रिया (How to apply) 

ISRO NRSC में आवेदन करने के लिये सभी योग्य एवं इच्छुक उम्मीदवार दिये गये अधिकरिक वेबसाइ पर इन निम्न चरणों का पालन कर ISRO NRSC रिक्रूटमेंट 2023 हेतु आवेदन कर सकते हैं।
  • ऑनलाइन आवेदन करने के लिए सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट पर visit करें जिसका लिंक दिया गया है
  • आवेदन करते समय जरूरी दस्तावेज जैसे पहचान पत्र, अपनी फोटो, हस्ताक्षर, मार्कशीट, आईडी प्रूफ आदि पास में रखें
  • उम्मीदवार सबसे पहले लिंक पर दिए गए अप्लाई बटन को क्लिक करें
  • इसके बाद एक पेज खुल जाएग जिसमें रजिस्ट्रेशन करें और इसके बाद इस पर लॉगिन करे 
  • लोगिन करने के बाद मांगी गई सभी आवश्यक जानकारी को भरें
  • भरी गई जानकारी को एक बार चेक कर लें
  • अब शुल्क भुगतान की प्रक्रिया को पूर्ण करें एवं दिए गए माध्यम से शुल्क जमा करें
  • भरी गई सभी जानकारी को ध्यान पूर्वक चेक करें यदि कोई त्रुटि हो तो उसे सुधार ले
  • आवेदन शुल्क जमा करने के बाद फॉर्म को सबमिट करें एवं सबमिट किए गए फार्म का प्रिंट डाउनलोड कर ले

Post a Comment

0 Comments