Institute of Banking Personal Service (IBPS) Probationary Officer/Management Trainee 13th Recruitment 2023 (इंस्टीट्यूट ऑफ बैंकिंग पर्सनल सेलेक्शन (IBPS) प्रोबेशनरी ऑफिसर / मैनेजमेंट ट्रेनी भर्ती 2023)
पद संख्या - 3049
Institute of Banking Personal Service (IBPS) Probationary Officer/Management Trainee 13th Recruitment 2023 Information (सामान्य जानकारी) :- इंस्टीट्यूट ऑफ बैंकिंग पर्सनल सेलेक्शन (IBPS) ने भाग लेने वाले बैंकों में सामान्य भर्ती प्रक्रिया प्रोबेशनरी ऑफिसर / मैनेजमेंट ट्रेनी की भर्ती के लिए IBPS PO/TM XIII भर्ती हेतु सूचना जारी कर दी है। सभी योग्य एवं इच्छुक उम्मीदवार जो इस IBPS PO/TM (पीओ/टीएम) XIII भर्ती 2023 में आवेदन करना चाहते है और पात्रता पूरी करते है, वे 01 अगस्त 2023 से 21 अगस्त 2023 तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते है। योग्यता, आयु सीमा, परीक्षा शुल्क, पद संख्या आदि सभी जानकारी के लिए दी गयी सूचना को ध्यान पूर्वक पढ़ें।
- आवेदन की तिथि:- 01/08/2023
- आवेदन की अंतिम तिथि:- 21/08/2023
- परीक्षा शुल्क की अंतिम :- 21/08/2023
- प्री परीक्षा दिनाँक :- सितंबर / अक्टुबर 2023
- मुख्य परीक्षा दिनाँक :- नबम्बर 2023
IBPS Probationary Officer/Management Trainee 13th bharti 2023 Application Fees (परीक्षा शुल्क) :- इसमें आवेदन करने के लिए श्रेणी वार रूप में शुल्क को निर्धारित किया गया है अतः आप जिस भी श्रेणी में आते हैं उसके अनुसार ही आपको आवेदन शुल्क देना होगा।
- General/OBC /EWS - 850/-
- ST/SC/PH - 175/-
- शुल्क माध्यम - डेबिट कार्ड /क्रेडिट कार्ड/ नेट बैंकिंग/ऑफ लाइन ई चलान/ मोबाइल बैंकिंग
Institute of Banking Personal Service (IBPS) 13th Recruitment 2023 Age limit : आयु सीमा -
- न्यूनतम उम्र :- 20 वर्ष
- अधिकतम उम्र :- 30 वर्ष
Institute of Banking Personal Service (IBPS) 13th Recruitment 2023 : bharti योग्यता जानकारी
- पद नाम - Probationary Officer/Management Trainee
- पद संख्या - 3049
- योग्यता - भारत के किसी भी मान्यता प्राप्त बोर्ड से बेचलर डिग्री
बैंक के अनुसार भर्ती -
- Bank of India (BOI) - 224
- Central Bank of India (CBI) - 2000
- Panjab and Sindh Bank - 125
- Canra Bank - 500
- Panjab National Bank (PNB) - 200
आवश्यक दस्तावेज :- पात्रता, आईडी सबूत, पता विवरण, बुनियादी विवरण, फोटो, साइन, आईडी सबूत।
नोट - आवेदन करने से पहले सभी उम्मीदवार IBPS की अधिकारिक वेबसाइट पर जाकर सभी दिशा निर्देशों को ध्यान पूर्वक पढ़ व समझ लें।
Please do not enter any spam link in the comment box.