Type Here to Get Search Results !

IBPS RRB 12 Recruitment 2023 in hindi. RRB ने निकाली भर्ती करे आवेदन।

पद का नाम :- Institute of banking personal selection (IBPS) RRB XII Recruitment 2023
पद संख्या - 8611

IBPS RRB XII Recruitment 2023
सामान्य जानकारी :- इंस्टीट्यूट ऑफ बैंकिंग पर्सनल सेलेक्शन (IBPS) ने ग्रामीण क्षेत्रीय बैंक (RRB) XII में  कार्यालय सहायक (बहुउद्देश्यीय), अधिकारी स्केल I, अधिकारी स्केल II और अधिकारी स्केल III भर्ती के लिए अधिसूचना  जारी कर दी है। योग्य एवं इच्छुक उम्मीदवार इसके लिए ऑनलाइन प्रक्रिया से आवेदन कर सकते हैं, वे सभी उम्मीदवार जो इस IBPS RRB बारहवीं 2023 भर्ती में रुचि रखते है और पात्रता को पूरा करता है, वे 01 जून 2023 से 21 जून 2023 तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते है। भर्ती योग्यता, आयु सीमा, पोस्ट वार योग्यता, परीक्षा शुल्क और अन्य सभी जानकारी के लिए जानकारी पढ़ें।  
IBPS RRB XII Recruitment 2023 आवेदन हेतु आवस्यक दिनांक-
आवेदन की तिथि:- 01/06/23
आवेदन की अंतिम तिथि:- 21/06/23
परीक्षा शुल्क की अंतिम :- 21/06/23


IBPS RRB XII Recruitment 2023 परीक्षा शुल्क :- इसमें आवेदन करने के लिए श्रेणी वार रूप में शुल्क को निर्धारित किया गया है अतः आप जिस भी श्रेणी में आते हैं उसके अनुसार ही आपको आवेदन शुल्क देना होगा।
General/OBCOBC - 850/-
SC/ST/PH - 175/-
शुल्क माध्यम - डेबिट कार्ड, क्रेडिट कार्ड, नेट बैंकिंग, मोबाइल वॉलेट, E चालान, कैश कार्ड

IBPS RRB XII Recruitment 2023 आवेदन हेतु आयु सीमा
1.ऑफिस असिस्टेंट 
  •  न्यूनतम उम्र :- 18 वर्ष 
  •  अधिकतम उम्र :- 28 वर्ष

2.ऑफिसर स्केल I
  • न्यूनतम उम्र :- 18 वर्ष
  • अधिकतम उम्र :- 30 वर्ष

3.सीनियर मैनेजर ऑफिसर स्केल III 
  • न्यूनतम उम्र :- 21 वर्ष
  • अधिकतम उम्र :- 40 वर्ष

4.अन्य पद - 
  • न्यूनतम उम्र :- 21 वर्ष
  • अधिकतम उम्र :- 32 वर्ष

IBPS RRB XII Recruitment 2023 पदानुसर भर्ती जानकारी - 
पद नाम - ऑफिस असिस्टेंट
कुल पद - 5538
योग्यता - भारत के किसी भी मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी से बैचलर डिग्री। 

पद नाम - ऑफिसर स्केल I
कुल पद - 2485
योग्यता - भारत के किसी भी मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी से बैचलर डिग्री। 

पद नाम - ऑफिसर स्केल II जनरल बैंकिंग ऑफिसर
कुल पद - 332
योग्यता - किसी भी स्ट्रीम से कम से कम 2 वर्ष की बैचलर डिग्री 50% अंकों के साथ । 

पद नाम - ऑफिसर स्केल II इंफोर्मेशन टेक्नोलॉजी ऑफिसर
पद संख्या - 67
योग्यता - कम से कम 50% न्यूनतम अंक और 1 वर्ष के अनुभव के साथ इलेक्ट्रॉनिक्स / संचार / कंप्यूटर विज्ञान / सूचना प्रौद्योगिकी में स्नातक डिग्री। 

पद नाम - ऑफिसर स्केल II चार्टरड एकाउंटेंट
पद संख्या- 21
योग्यता - इंडिया के ICAI से CA परीक्षा पास एवं 1 वर्ष का CA का अनुभव 

पद नाम - ऑफिसर स्केल II लौ ऑफिसर
पद संख्या- 24
योग्यता - न्यूनतम 50% अंकों के साथ कानून में स्नातक डिग्री (एलएलबी) और 2 साल का वकालत का अनुभव।

पद नाम - ट्रेसरि ऑफिसर स्केल II
पद संख्या- 08
योग्यता - CA डिग्री या 1 वर्ष अनुभव के साथ MBA फाइनेंस

पद नाम - मार्केटिंग ऑफिसर स्केल II
पद संख्या- 03
योग्यता - किसी भी मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी से एमबीए मार्केटिंग ट्रेड में एवं संबंधित क्षेत्र में 1 वर्ष का अनुभव। 

पद नाम - अग्रिकालचर ऑफिसर स्केल II
पद संख्या- 60
योग्यता - 2 साल के अनुभव के साथ भारत में किसी भी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से कृषि / बागवानी / डेयरी / पशु / पशु चिकित्सा विज्ञान / इंजीनियरिंग / पशु चिकित्सा में स्नातक की डिग्री।

पद नाम - ऑफिसर स्केल II
पद संख्या- 73
योग्यता -  न्यूनतम 50% अंकों के साथ किसी भी स्ट्रीम में स्नातक की डिग्री एवं न्यूनतम 5 साल का पोस्ट अनुभव। 

आवश्यक दस्तावेज :- पात्रता, आईडी सबूत, पता विवरण, बुनियादी विवरण, फोटो, साइन, आईडी सबूत। 

नोट - उम्मीदवार परीक्षा फॉर्म भरने से पहले IBPS की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर सभी दिशानिर्देशों को ध्यान पूर्वक पढ़ एवं समझ ले। 


Tags

Post a Comment

0 Comments