Institute of Banking Personal Selection (IBPS) Recruitment 2023
बैंकिंग व्यक्तिगत चयन संस्थान (IBPS) भर्ती 2023
पद का नाम :- IBPS Clerk
पद संख्या - 4045
IBPS Clerks 13th Recruitment 2023
समान्य जानकारी - बैंकिंग व्यक्तिगत चयन संस्थान (IBPS) ने भाग लेने वाले बैंकों IBPS क्लर्क XIII में सामान्य भर्ती प्रक्रिया क्लर्क की भर्ती अधिसूचना जारी कर दी है। वे सभी उम्मीदवार जो इस IBPS क्लर्क XIII 2023 भर्ती में रुचि रखते हैं और योग्यता को पूरा करते है, 01 जुलाई 2023 से 21 जुलाई 2023 तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते है। भर्ती पात्रता, आयु सीमा, परीक्षा शुल्क और अन्य सभी जानकारी के लिए नोटिफिकेशन पढ़ें।
- आवेदन की तिथि:- 01/07/2023
- आवेदन की अंतिम तिथि:- 21/07/2023
- परीक्षा शुल्क की अंतिम :- 21/07/2023
- PET ट्रेनिंग : अगस्त 2023
- ऑनलाइन प्री परीक्षा दिनाँक : सितम्बर 2023
IBPS Clerks 13th भर्ती 2023 परीक्षा शुल्क :- इसमें आवेदन करने के लिए श्रेणी वार रूप में शुल्क को निर्धारित किया गया है अतः आप जिस भी श्रेणी में आते हैं उसके अनुसार ही आपको आवेदन शुल्क देना होगा।
- General/OBC /EWS - 850/-
- ST/SC /PH : 175 /-
- शुल्क माध्यम - डेबिट कार्ड /क्रेडिट कार्ड/ नेट बैंकिंग/ऑफ लाइन
IBPS Clerk XIII Notification 2023: : आयु सीमा -
- न्यूनतम उम्र :- 20 वर्ष
- अधिकतम उम्र :- 28 वर्ष
- आयु सीमा छूट - IBPS Clerk XIII Recruitment 2023 के नियम अनुसार
IBPS Clerk XIII exam Notification 2023 : bharti : योग्यता जानकारी
- पद नाम - clerk XIII
- योग्यता - भारत में किसी भी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय में किसी भी धारा में स्नातक की डिग्री।
IBPS Clerk XIII exam Notification 2023
राज्य एवं पद संख्या-
अंडमान और निकोबार (0), आंध्र प्रदेश (77),
अरुणाचल प्रदेश (06), असम (77),
बिहार (210), चंडीगढ़ (06),
छत्तीसगढ़ (84) , दादर नगर / दमन दीव (08),
दिल्ली एनसीटी (234), गोवा (36),
गुजरात (239), हरियाणा (174),
हिमाचल प्रदेश (81) , जम्मू-कश्मीर (14 ),
झारखंड (52), कर्नाटक (88),
केरल (52 ), लक्षदीप (0 ),
मध्य प्रदेश (393), महाराष्ट्र (527),
मणिपुर (10), मेघालय (01),
मिजोरम (01), नागालैंड (03),
ओडिशा (57), पुडुचेरी (0),
पंजाब (321), राजस्थान (169),
सिक्किम (0), तमिल नायडू (142),
तेलंगाना (27), त्रिपुरा (15),
उत्तर प्रदेश (674), उत्तराखंड (26),
पश्चिम बंगाल (241), कुल (4045),
आवश्यक दस्तावेज :- पात्रता, आईडी सबूत, पता विवरण, बुनियादी विवरण, फोटो, साइन, आईडी सबूत।
नोट - आवेदन करने से पहले सभी उम्मीदवार IBPS की अधिकारिक वेबसाइट पर जाकर सभी दिशा निर्देशों को ध्यान पूर्वक पढ़ व समझ लें।
Please do not enter any spam link in the comment box.