Type Here to Get Search Results !

Rajasthan RPSC Assistant Professor (College Education) Recruitment 2023 राजस्थान लोक सेवा आयोग ने सहायक प्रोफेसर (कॉलेज शिक्षा) के लिए निकाली भर्ती

Rajashthan public Service Commission (RPSC) Rajashthan RPSC Assistant professor Recruitment 2023

पद का नाम :- Rajasthan RPSC Assistant Professor (College Education) Recruitment 2023

पद संख्या -  1913

राजस्थान RPSC असिस्टेंट प्रोफेसर भर्ती परीक्षा 2023
सामान्य जानकारी :- राजस्थान लोक सेवा आयोग ने सहायक प्रोफेसर (कॉलेज शिक्षा) के विभिन्न विषय पद पर भर्ती हेतु नोटिफिकेशन जारी कर दिया  है। सभी योग्य एवं इच्छुक उम्मीदवार इस असिस्टेंट प्रोफेसर पद हेतु ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। जो उम्मीदवार इस सहायक प्रोफेसर पद भर्ती लिए इच्छुक हैं और पात्रता पूरी करते हैं वे 26 जून 2023 से 25 जुलाई 2023 तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। भर्ती से संबंधित अन्य जानकारी जैसे आयु सीमा, योग्यता, परीक्षा शुल्क, पद संख्या और अन्य सभी जानकारी के लिए दी गयी जानकारी को ध्यान पूर्वक पढ़ें व फिर आवेदन करें। 
  • आवेदन की तिथि:- 26/06/2023
  • आवेदन की अंतिम तिथि:- 25/07/2023
  • परीक्षा शुल्क की अंतिम :- 25/07/2023
  • परीक्षा  दिनाँक :- ऑक्टोबर 2023
 
राजस्थान RPSC असिस्टंट प्रोफेसर कॉलेज भर्ती परीक्षा 2023 परीक्षा शुल्क :- इसमें आवेदन करने के लिए श्रेणी वार रूप में शुल्क को निर्धारित किया गया है अतः आप जिस भी श्रेणी में आते हैं उसके अनुसार ही आपको आवेदन शुल्क देना होगा।
  • General/ other state - 600/-
  • OBC /BC - 400/-
  • ST/SC - 400/-
  • फॉर्म सुधार चार्ज - 500/-
  • शुल्क माध्यम - राजस्थान ई मित्र पोर्टल के द्वारा कैश, डेबिट कार्ड /क्रेडिट कार्ड/ नेट बैंकिंग

Rajashthan public Service Commission  Assistant professor Recruitment 2023: आयु सीमा -
  • न्यूनतम उम्र :- 21वर्ष
  • अधिकतम उम्र :-  40 वर्ष
  • Rajashthan public Service Commission (RPSC) Rajashthan RPSC Assistant professor Recruitment 2023 के नियमानुसार

Rajasthan RPSC Assistant Professor (College Education) bharti 2023 : bharti योग्यता जानकारी
  • पद नाम - असिस्टेंट प्रोफेसर (कॉलेज एजूकेशन) 
  • पद संख्या - 1913
  • योग्यता - नेट / एसएलईटी / सेट या पीएचडी के साथ संबंधित विषय में 55% अंकों के साथ मास्टर डिग्री

आवश्यक दस्तावेज :- पात्रता, आईडी सबूत, पता विवरण, बुनियादी विवरण, फोटो, साइन, आईडी सबूत। 

नोट - आवेदन करने से पहले सभी उम्मीदवार RPSC की अधिकारिक वेबसाइट पर जाकर सभी दिशा निर्देशों को ध्यान पूर्वक पढ़ व समझ लें। 

Tags

Post a Comment

0 Comments