Type Here to Get Search Results !

सेना में टेक्निकल भर्ती के लिए करें आवेदन। Join Indian Army 10+2 TES 50 Entry January 2024.

पद का नाम :- Join Indian Army 10+2 TES 50 Entry January 2024

Join Indian Army 10+2 TES 50 Entry सामान्य जानकारी :- सेना भर्ती (भारतीय सेना ) ने 10 + 2 तकनीकी प्रविष्टि जनवरी 2024 के लिए TES 50 प्रविष्टि के पद पर भर्ती के लिए सूचना जारी कर दी है। योग्य एवं इच्छुक उम्मीदवार इसके लिए आवेदन कर सकते है। वे सभी उम्मीदवार जो इस सेना भर्ती में आवेदन करना चाहते हैं, वे  01-30 जून 2023 से 30/06/2023 तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। अन्य भर्ती संबंधित जानकारी जैसे योग्यता, आयु सीमा, परीक्षा शुल्क के लिए जानकारी पढ़ें। 
Join Indian Army 10+2 TES 50 Entry हेतु आवश्यक दिनांक- 
आवेदन की तिथि:- 01/06/23
आवेदन की अंतिम तिथि:- 30/06/23

Join Indian Army 10+2 TES 50 Entry परीक्षा शुल्क :- इसमें आवेदन करने के लिए किसी भी प्रकार शुल्क को निर्धारित नहीं किया गया है अतः इसमें आवेदन करने के लिए किसी भी प्रकार शुल्क नहीं देना होगा। 
General/OBC - 0/-
SC/ST - 0/-


Join Indian Army 10+2 TES 50 Entry आयु सीमा
न्यूनतम उम्र - 16 वर्ष 6 माह
अधिकतम उम्र - 19 वर्ष  6 माह

Join Indian Army 10+2 TES 50 Entry योग्यता
JEE मेन्स 2023 को इंडियन आर्मी TES 50 कोर्स से अनिवार्य कर दिया गया है। 
फिजिक्स, केमिस्ट्री, मैथ्स पीसीएम स्ट्रीम में कम से कम 60% कुल अंकों के साथ 10 + 2 इंटरमीडिएट उत्तीर्ण

Join Indian Army 10+2 TES 50 Entry के लिए कैसे करें आवेदन
  • ज्वाइन इंडियन आर्मी (join Indian Army) 10+2 तकनीकी प्रवेश जुलाई 2023 योजना TES 50 भर्ती 2023 के लिए  उम्मीदवार 01 जून 2023 से 30 जून 2023 तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं
  • उम्मीदवार Join Indian Army 10+2 TES 50 Entry में आवेदन करने से पहले नवीनतम 10 + 2 रिक्तियाँ 2023 की सूचना को ध्यान पूर्वक पढ़ लें। 
  • कृपया सभी दस्तावेज़ों की जांच कर, एकत्र कर लें जैसे - पात्रता, आईडी सबूत, पता विवरण, बुनियादी विवरण।
  • भर्ती फॉर्म से स्कैन संबंधित दस्तावेज़ - फोटो, साइन, आईडी प्रूफ, आदि।
  • आवेदन पत्र जमा करने से पहले पूर्वावलोकन कर लें, सभी कॉलम की  जानकारी को ध्यान से देख लें ताकि किसी भी प्रकार की त्रुटि न हो ।
  • फाइनल सबमिट किए गए फॉर्म का प्रिंट आउट ले लें एवं फार्म में दिनांक देख लें। 

नोट - उम्मीदवार आवेदन करने से पहले ज्वाइन इंडियन आर्मी की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर सभी दिशानिर्देशों को ध्यान पूर्वक पढ़ ले तत्पश्चात ही इसके लिए आवेदन करें। 

उम्मीदवार APPLY पर क्लिक कर आवेदन फॉर्म भर सकते हैं या फिर दी गई वेबसाइट के माध्यम से भी अपना फॉर्म भर सकते हैं। 
www.joinindianarmy.nic.in

Tags

Post a Comment

0 Comments