Type Here to Get Search Results !

UPSC NDA 2 Examination 2023 in hindi। UPSC NDA 2 Application की संपूर्ण jankari.

यूनियन पब्लिक सर्विस कमीशन UPSC NDA 2 Examination 2023 in hindi.

परीक्षा नाम :-  UPSC NDA 2 Examination 2023
कुल पद :- 395

सामान्य जानकारी :- यूनियन पब्लिक सर्विस कमीशन यूपीएससी (UPSC) ने नेशनल डिफेंस एकेडमी (NDA)एवं नेवल एकेडमी (NA) कि सितंबर माह 2023 में होने वाली द्वितीय परीक्षा के लिए नोटिफिकेशन जारी कर दिया है योग्य एवं इच्छुक उम्मीदवार इसके लिए आवेदन कर सकते हैं। उम्मीदवार इसके लिए 17/05/ 2023 से 6/06/ 2023 तक आवेदन कर सकते हैं। योग्यता आयु सीमा शुल्क एवं अन्य जानकारी नीचे दी गई है। 
आवेदन की तिथि:- 17/05/23
आवेदन की अंतिम तिथि:- 06/06/23
परीक्षा शुल्क की अंतिम :- 06/06/23

परीक्षा शुल्क :- इसमें आवेदन करने के लिए श्रेणी वार रूप में शुल्क को निर्धारित किया गया है अतः आप जिस भी श्रेणी में आते हैं उसके अनुसार ही आपको आवेदन शुल्क देना होगा।

General/OBC:- 100/-
St/ Sc / :- 0/-
शुल्क माध्यम :- डेबिट कार्ड /क्रेडिट कार्ड/ नेट बैंकिंग/ ऑफलाइन शुल्क जमा करने हेतु E - चालान

UPSC NDA 2 / NA 2 में आवेदन करने के लिए आयु सीमा

UPSC NDA II आवेदन करने के लिए आवेदक का जन्म 02/01/2005 के पहले न हुआ हो और न ही 01/01/2008 के बाद। अर्थात आवेदक की उम्र न्यूनतम उम्र 17 वर्ष 6 माह तथा अधिकतम उम्र 21 वर्ष होना चाहिए


परीक्षा :- NDA 2  एवं NA 2
पदों की संख्या :- 395

NDS पदों के लिए योग्यता :- 
आर्मी विंग (Army Wing) 
भारत में किसी भी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 10+2 इंटरमीडिएट परीक्षा उत्तीर्ण या उपस्थित। 

एयरफोर्स और नेवल विंग (Air force and Naval Wings) 
भारत में किसी भी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 10+2 इंटरमीडिएट परीक्षा उत्तीर्ण या उपस्थित।  गणित एवं भौतिक विज्ञान विषय के साथ। 

NDA II /NA II Exam 2023 वैकेंसी जानकारी :- 
आर्मी (Army) :- 208
नेवी (Navy) :- 42
एयर फोर्स (Air force) :- 120
नेवल एकेडमी( Naval Academy) :- 25

कैसे भरे UPSC NDA 2/ NA 2परीक्षा फॉर्म 2023
प्रक्रिया :- यूपीएससी एनडीए द्वितीय आवेदन करने के लिए परीक्षा फॉर्म भरने की प्रक्रिया पूर्ण रूप से ऑनलाइन है। अतः परीक्षा फॉर्म भरने एवं आवेदन करने के लिए आवेदक का कम से कम एक बार यूपीएससी मैं रजिस्ट्रेशन होना आवश्यक है। यदि किसी आवेदक का रजिस्ट्रेशन नहीं है और वह पहली बार इसके लिए आवेदन करता है तो उसे सबसे पहले यूपीएससी में रजिस्ट्रेशन करना होगा तत्पश्चात वह UPSC NDA II द्वितीय के लिए आवेदन कर सकता है। 
आवेदक के पास आवश्यक दस्तावेज होना बहुत ही आवश्यक है जिन्हें स्कैन कर एवं उनकी जानकारी को ऑनलाइन फॉर्म में भरकर वह इसके लिए आवेदन कर सकता है। 
आवेदक के पास आवश्यक दस्तावेज पात्रता, आईडी सबूत, पता विवरण, बुनियादी विवरण फोटो, साइन, आईडी प्रूफ आदि होना आवश्यक है। 

Tags

Post a Comment

0 Comments