Type Here to Get Search Results !

रजिया बेगम प्रथम मुस्लिम महिला शासक rajiya begam pratham muslim mahila shashak.

इल्तुतमिश की मृत्यु के पश्चात 1236  उसका पुत्र रुकनुद्दीन फिरोज गद्दी पर बैठा रुकनुद्दीन  फिरोज एक आयोग्य शासक था अतः अल्पकालीन शासन पर उसकी मां शाह तुर्कान बनी शाह तुर्कान  अच्छी तरह शासन को नहीं चला पाए और इनके अवांछित प्रभाव से परेशान होकर तुर्की अमीरों ने रुकनुद्दीन को हटाकर रजिया को सिंहासन पर बैठाया और शासन की बागडोर सौंप दी और इस तरह रजिया बेगम प्रथम मुस्लिम महिला शासक बनी। शासन संभालते ही रजिया बेगम ने पर्दा प्रथा का त्याग कर दिया और पुरुषों की तरह चोगा एवं कुलाह टोपी पहनकर दरबार में जाने लगी इन्होंने अपनी सेना में मलिक जमालुद्दीन या खुद को घोड़े का सरदार नियुक्त किया। इससे अपने शासनकाल में बहुत से बदलाव किए जिनमें गैर तुर्कों को सामंत बनाने की रजिया के प्रयासों से तुर्की अमीर विरुद्ध हो गए और रजिया को बंदी बनाकर दिल्ली की गद्दी पर मौजूद दिन बहराम शाह को बैठा दिया। रजिया की शादी अल्तूनिया के साथ हुई थी शादी के बाद रजिया ने गद्दी प्राप्त करने का प्रयास किया लेकिन वह असफल रही रजिया की हत्या 13 अक्टूबर 1240 ईसवी को डाकुओं के द्वारा कैथल में कर दी गई। 


Post a Comment

0 Comments