Type Here to Get Search Results !

चीन में गणतंत्र शासन पद्धति की स्थापना कब हुयी?

सन 1905 (उन्नीस सौ पांच) ईसवी में सनयात सेन ने तुंग-मेंग एक दल की स्थापना की जिसका उद्देश्य चीन में मंचू राजवंश के शासन को समाप्त करना था । मंचू राजवंश जिन्होंने चीन पर लंबे समय काल तक शासन किया था। लेकिन अब उनका पतन होना शुरू हो गया था। 1911 में हुई चीनी क्रांति का नायक  सनयात सेन था, इसके बाद मंचू राजवंश का शासन काल पूर्णता समाप्त हो गया और  1911 ईसवी की क्रांति के बाद  चीन में गणतंत्र शासन पद्धति की स्थापना हुई जिसमें क्रांतिकारियों ने 29 दिसंबर 1911 ईस्वी में  सनयात सेन को अपनी सरकार का अध्यक्ष चुना। 
Tags

Post a Comment

0 Comments